HomeIPLPBKS vs DC: पंजाब को हराकर दिल्ली का टॉप-4 में प्रवेश, शार्दूल...

PBKS vs DC: पंजाब को हराकर दिल्ली का टॉप-4 में प्रवेश, शार्दूल ने चटकाए 4 विकेट

PBKS vs DC: पंजाब को हराकर दिल्ली का टॉप-4 में प्रवेश, शार्दूल ने चटकाए 4 विकेट
PBKS vs DC: पंजाब को हराकर दिल्ली का टॉप-4 में प्रवेश, शार्दूल ने चटकाए 4 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 64वें मैच में 17 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ़ की रेस में एक और कदम और आगे बढ़ गई है। वहीं पंजाब किंग्स लिए टॉप-4 में प्रवेश का गणित गड़बड़ा गया है। मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया।

- Advertisement -

दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 48 गेंदों में 63 रनों की इनिंग खेली। इसके अलावा सरफराज खान ने 32, ललित यादव ने 24 और अक्षर पटेल ने नाबाद 17 रन बनाए। पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट कगिसो रबाडा के खाते में गया।

दिल्ली कैपिटल्स के 160 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 ही बना सकी। पंजाब के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा अकेले लड़ते दिखाई दिए। उन्होंने 34 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी टीम के लिए नाकाफ़ी साबित हुई। जीतेश के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए। जबकि राहुल चाहर ने 25 नाबाद और शिखर धवन ने 19 रनों की उपयोगी पारी खेली।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट एनरिच नोर्टजे को मिला।

- Advertisement -

दिल्ली कैपिटल्स टॉप-4 में पहुंचा

पंजाब किंग्स को 17 रनों से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप-4 में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने 14 अंकों वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (-0.323) को पछाड़कर चौथे स्थान पर कब्जा किया। अब बैंगलोर पांचवें पायदान पर फिसल गई है। जबकि 13 मैचों में दिल्ली (+0.255) के खाते में 14 अंक हो गए हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटन्स 20 अंकों के साथ पहले, राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ दूसरे और लखनऊ सुपर जायन्ट्स 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर