HomeIPLKKR vs MI: मुंबई की टीम में लौटा धाकड़ बल्लेबाज, इन 2...

KKR vs MI: मुंबई की टीम में लौटा धाकड़ बल्लेबाज, इन 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

Suryakumar Yadav and Rohit Sharma
सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Photo: IPL/BCCI)

अपने दोनों मैच गंवाने वाली मुंबई इंडियंस आज कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2022 में अपनी जीत का खाता खोलने उतरेगी। वे दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार कर आ रहे हैं। अपने दोनों मैच हारने के बाद मुंबई बिना किसी अंक के पॉइंट्स टेबल पर आठवें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में हार की हैट्रिक से बचते हुए रोहित शर्मा टीम को 2 अंक दिलाना चाहेंगे।

- Advertisement -

वहीं दूसरी ओर कोलकाता की टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में टॉप करना चाहेगी। फिलहाल वे 4 अंक लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है। अब तक खेले गए 3 मैचों में से उनको चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली है। वहीं, बैंगलोर के हाथों उनको हार का मुंह देखना पड़ा था।

मैच का विवरण

मैच 14, कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस

कब: 6 अप्रैल, शाम 7:30 बजे से

- Advertisement -

कहां: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

टॉस और पिच रिपोर्ट

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पिच तेज और उछाल भरी होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। बता दें कि इस मैदान पर खेले गए दोनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

प्लेइंग इलेवन

कोलकता नाइट राइडर्स

तेज गेंदबाज पैट कमिन्स तीन दिनों का जरूरी क्वारेंटिन पूरा करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिए गए हैं। उनकी टिम साउदी की जगह टीम में वापसी हुई है। जबकि रसिख सलाम इस मैच से अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं। उनको शिवम मावि की जगह शामिल किया गया है।

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, रसिख सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम में भी धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। सूर्यकुमार की वापसी के चलते अनमोलप्रीत सिंह को बाहर बैठना पड़ा है। इसके अलावा टिम डेविड की जगह डेवाल्ड ब्रेविस अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बसिल थम्पी

ये भी पढ़ें- MI vs KKR: आज 54 रन बनाते ही रोहित शर्मा रचेंगे नया इतिहास, विराट कोहली के बाद बनेंगे ऐसे दूसरे भारतीय

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर