HomeIPLIPL 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की...

IPL 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

IPL 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट
IPL 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद देखें ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

IPL 2022 का 70वां और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को खेला गया। ये मैच पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता। इस मैच के साथ ही सभी टीमों ने अपने 14 मैच भी पूरे कर लिए। लीग स्टेज खत्म होने के बाद IPL 2022 के टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है।

- Advertisement -

लीग स्टेज के बाद IPL 2022 के टॉप-10 बल्लेबाज (ऑरेंज कैप) की लिस्ट

आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के सिर पर बरकरार है। 14 मैचों में 48.38 की औसत और 3 शतक व 3 अर्धशतक की बदौलत बटलर ने 629 रन बना लिए हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल 537 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। 502 रनों के साथ लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर है।

इसके बाद लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन का नाम अंकित है। धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी 443 रनों के साथ पांचवें और 437 रनों के साथ लियाम लिविंगस्टोन छठवें पायदान पर रहे। आगे लिस्ट में डेविड वॉर्नर (432) सातवें, अभिषेक शर्मा (426) आठवें, ईशान किशन (418) नौवें और राहुल त्रिपाठी (413) दसवें नंबर पर रहे।

लीग स्टेज के बाद IPL 2022 के टॉप-10 गेंदबाज (पर्पल कैप) की लिस्ट

IPL 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट
IPL 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद देखें पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 14 मैचों में 26 विकेट के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 बने हुए हैं। चहल के बाद एक और लेग स्पिन गेंदबाज का नंबर आता है। जी हां बेंगलोर के वानिंदु हसरंगा 14 मैच में 24 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं। इसके बाद कगिसो रबाडा 23 विकेट के साथ तीसरे और उमरान मलिक 22 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं। नंबर 5 पर कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव मौजूद हैं, जिन्होंने 21 विकेट झटके हैं।

- Advertisement -

इसके बाद लिस्ट में शामिल राशिद खान, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और टी नटराजन के खाते में 18 विकेट दर्ज हैं। 12 मैचों में 17 विकेट के साथ LSG के आवेश खान दसवें स्थान पर रहे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर