HomeIPLDC vs SRH: आज 50वें मैच में बन सकते हैं 10 बड़े...

DC vs SRH: आज 50वें मैच में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत-डेविड वॉर्नर महारिकॉर्ड के करीब

DC vs SRH: आज 50वें मैच में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत-डेविड वॉर्नर महारिकॉर्ड के करीब
DC vs SRH: आज 50वें मैच में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज IPL 2022 का 50वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली SRH ये मुकाबला जीतकर अंकतालिका में तीसरे पायदान पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2 अंक हासिल करते हुए हैदराबाद और पंजाब किंग्स को पछाड़कर नंबर 5 पर पहुंचना चाहेंगे। इसके अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का मौका भी होगा।

DC vs SRH, 50वें मैच में बने सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

1. दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) एक विकेट लेते ही IPL में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। 118 आईपीएल मैचों में अक्षर 99 विकेट ले चुके हैं।

- Advertisement -

2. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 151 T20 मैचों की 144 इनिंग में 3944 रन बना लिए हैं। आज 56 बनाते ही ऋषभ T20 क्रिकेट में 4000 रन पूरा कर लेंगे।

3. 4 विकेट लेते ही DC के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल में 50 विकेट पूरे कर लेंगे।

4. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 62 IPL मैचों में 1564 रनों के दौरान 190 चौके जड़ चुके हैं। उनको इस लीग में 200 चौकों के लिए 10 बाउंड्री की जरूरत है।

5. दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) T20 क्रिकेट में 398 छक्के जड़ चुके हैं। वे 400 छक्कों के महारिकॉर्ड से 2 छक्के की दूरी पर हैं।

6. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस सीजन 9 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं। आज के मुकाबले में 3 विकेट लेते ही वे पर्पल कैप (Purpla Cap) पर कब्जा कर लेंगे।

7. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) आईपीएल में 50 विकेट का आंकड़ा छूने से महज 2 कदम दूर हैं।

8. दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) 2 विकेट लेने पर टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। अभी तक ये शदनार गेंदबाज 75 टी2 टी20 मुकाबलों में 98 विकेट ले चुका है।

9. 5 छक्के लगाते ही ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में जोस बटलर को पीछे छोड़ देंगे। पंत के नाम 122 और बटलर के नाम 126 छक्के दर्ज हैं।

10. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को T20 क्रिकेट में 4500 रन पूरे करने के किए 26 रन की और आवश्यकता है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर