आईपीएल 2021 में टॉप-4 स्थानों के लिए टीमों की तस्वीर साफ होने लगी है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का है। राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध आज का मैच जीतने पर विराट कोहली की टीम टॉप-3 में और मजबूत हो जाएगी। वहीं मैच गंवाने पर राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल होने वाली है। पॉइंट्स टेबल में टीमों की ताजा स्थिति के अनुसार RCB 12 अंकों के साथ तीसरे और RR 8 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।
हेड टु हेड
बैंगलोर और राजस्थान के बीच आईपीएल में कुल 23 मैच हुए हैं। जिसमें से विराट की टीम को 11 और राजस्थान को 10 मैचों में जीत मिली। वहीं 2 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। इस संस्करण में दोनों टीमों ने मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था। जिसमें बैंगलोर ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 10 विकेट से राजस्थान को हराया।
मैच का विवरण
मैच– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स, मैच 43
कब– 29 सितंबर 2021, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
कहां- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
रिकॉर्ड पर नजर
बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास 7000 टी-20 रन पूरे करने का मौका है। इसके लिए उनको 18 रनों की और जरूरत है।
विराट कोहली और संजू सैमसन पर नजरें
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले दोनों मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक देखने को मिले। चेन्नई के खिलाफ 53 और मुंबई के खिलाफ 51 रनों की पारी उन्होंने खेली थी। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी जमकर रन बरसा रहा है। याद दिला दें कि उन्होंने दिल्ली के विरुद्ध 70 नाबाद और हैदराबाद के खिलाफ 82 रन बनाए थे। 22 रन और बनाते ही वे दोबारा सीजन की ऑरेंज कैप हासिल कर लेंगे।
संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स– एवीन लुईस, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिजूर रहमान