IPL 2021 शुरू होने के दो दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे में एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स हैं। आरसीबी ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि 3 अप्रैल को चेन्नई के टीम होटल में पहुंचने के बाद डेनियल सैम्स की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
लेकिन 7 अप्रैल को जब उनका दोबारा उनकी जांच की गई तब वे पॉजिटिव निकले। आरसीबी के मुताबिक सैम्स में फिलहाल कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। उनको आइसोलेशन में रखा गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए हैं जहां उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।
देवदत्त पाडिक्कल भी हो चुके हैं संक्रमित
डेनियल सैम्स बैंगलोर की तरफ से कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले उनके ओपनिंग बैट्समैन देवदत्त पाडिक्कल की कोविड-19 रिपोर्ट 22 मार्च को पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
केवल आरसीबी ही नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
डेनियल सैम्स का टी-20 करियर
ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने महज तीन आईपीएल मैच खेले हैं। आईपीएल 2020 में वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। फिलहाल उनको अपने पहले रन और पहले विकेट का इंतजार है। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें वे 54 रन और 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।