Search
Close this search box.

निकोलस पूरन ने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार शून्य पर हुए आउट, देखें रिकॉर्ड सूची

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Nicholas Pooran sabse jyada shoonya
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शून्य

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए आईपीएल 2021 बेहद निराशाजनक साबित हो रहा है। उनका बल्ला जैसे रन बनाना भूल सा गया है। ये सीजन पूरन के लिए कितना खराब रहा है इसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा। जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए तब उनके नाम के सामने एक और शून्य जुड़ गया। वे तीन गेंदों का सामना करने के बाद काइल जेमिसन का शिकार हुए।

पिछले 7 मैचों की 6 पारियों में ये चौथी बार है जब पूरन बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौट गए। इन 6 पारियों में उनके बल्ले से महज 28 रन आए हैं। जहां उनकी सर्वोच्च पारी 19 रनों की है जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध अहमदाबाद में खेली थी। निकोलस पूरन की 6 पारियों का विवरण इस प्रकार है-

0 (1), 0 (2), 9 (8), 0 (0), 19 (19), 0 (3)

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य

आईपीएल किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पंजाब किंग्स के निकोलस पूरन का नाम भी शामिल हो गया है। इस लिस्ट में 5 खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं। ये सभी खिलाड़ी 4-4 बार बिना खाता खोले डगआउट वापस लौटे हैं।

हर्षले गिब्स, साल 2009

मिथुन मनहास, साल 2011

मनीष पांडे, साल 2012

शिखर धवन, साल 2020

निकोलस पूरन, साल 2021

पंजाब किंग्स 34 रनों से विजयी

पंजाब किंग्स ने रोएल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद 91 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। काइल जेमिसन को 2 विकेट हाथ लगे।

180 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी RCB को पंजाब ने 145 रन पर रोक दिया और मैच 34 रनों से जीत लिया। उनके लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक लेकिन धीमे 35 रन बनाए। इसके अलावा रजत पाटीदार और हर्षल पटेल ने 31-31 रनों का योगदान दिया। हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें