HomeIPL 2021RCB vs PBKS: बैंगलोर की प्लेऑफ में एंट्री, पंजाब टॉप-4 की रेस...

RCB vs PBKS: बैंगलोर की प्लेऑफ में एंट्री, पंजाब टॉप-4 की रेस से बाहर, देखें पॉइंट टेबल

RCB vs PBKS: बैंगलोर की प्लेऑफ में एंट्री, पंजाब टॉप-4 की रेस से बाहर, देखें पॉइंट टेबल
आईपीएल 2021 पॉइंट्स टेबल मैच 48

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 48वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह की मेजबानी में सम्पन्न हुआ। ये मैच आरसीबी ने 6 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही विराट कोहली एंड कंपनी प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम बन गई है। उनके 12 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया।

- Advertisement -

बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 164 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्होंने पंजाब को 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रनों पर रोकते हुए मुकाबला 6 रनों से अपने नाम कर लिया।

शानदार शुरुआत के बावजूद हारा पंजाब किंग्स

RCB vs PBKS: बैंगलोर की प्लेऑफ में एंट्री, पंजाब टॉप-4 की रेस से बाहर, देखें पॉइंट टेबल
विराट कोहली और युजवेन्द्र चहल (Photo- BCCI/IPL)

पंजाब किंग्स के लिए कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 91 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। जहां मयंक ने 57 रनों का अर्धशतक लगाया। वहीं राहुल ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एडन मार्कराम ने 20 रनों का योगदान दिया। लेकिन जरूरी रन रेट के बढ़ते आने वाले बल्लेबाज दवाब में आकर बिखर गए। शाहरुख खान ने 16 रन जरूर बनाए पर वो रन टीम के लिए नाकाफी साबित हुए।

आरसीबी की ओर से लेग स्पिन गेंदबाज यूजवेन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके लिए उन्होंने 3 ओवर में 29 रन खर्चे। एक-एक विकेट जॉर्ज गार्टन और शाहबाज अहमद के खाते में आया।

- Advertisement -

RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल की लगातार तीसरी फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 164 रनों के स्कोर में ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। ये उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है। इसके पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 नाबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी। उनके बाद सबसे ज्यादा रन देवदत्त पाडिक्कल के नाम रहे, जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 25 और एबी डिविलियर्स ने 23 रन बनाए।

तेज गेंदबाज मोइसिस हेनरिक्स ने 4 ओवर में महज 12 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने 39 रन के बदले 3 विकेट अपने नाम किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर