रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह और मजबूत कर ली है। इसी के साथ वे प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के एक कदम और नजदीक आ गए हैं। वहीं राजस्थान के लिए टॉप-4 की डगर और कठिन हो गई है।
इसके पहले दुबई में खेले गए 43वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 9 विकेट पर 149 रन बनाए थे। जिसके बाद आरसीबी ने 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ग्लेन मैक्सवेल की लगातार दूसरी फिफ्टी
राजस्थान रॉयल्स के 150 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 7 विकेट और 17 गेंद शेष रहते आसानी से जीत लिया। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के नायक रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। वह 30 बॉल में 50 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 35 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की सहायता से 44 रनों की इनिंग खेली।
इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 25 रन बनाए, वे दुर्भाग्यवश रन आउट हुए। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 22 रनों की पारी खेली। राजस्थान के लिए मुस्ताफिजूर रहमान दोनों विकेट लिए।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से एविन लुईस ने लगाया अर्धशतक
विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के बल्ले से 37 गेंदों में 58 रन आए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। यशस्वी जैसवाल ने भी लुईस का भरपूर साथ देते हुए 31 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी पर डेन क्रिश्चियन ने लगाम लगाया।
कप्तान संजू सैमसन ने 19 और क्रिस मॉरिस ने 14 रन जोड़े। आरसीबी के लिए पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल इस बार भी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि यूजवेन्द्र चहल-शाहबाज नदीम को 2 और जॉर्ज गार्टन-डेन क्रिश्चियन को एक-एक विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच चहल को मिला।