HomeIPL 2021फाइनल की रेस से बाहर हुआ RCB, बुधवार को क्वालिफायर-2 में भिड़ेंगे...

फाइनल की रेस से बाहर हुआ RCB, बुधवार को क्वालिफायर-2 में भिड़ेंगे कोलकाता और दिल्ली

फाइनल की रेस से बाहर हुआ RCB, बुधवार को क्वालिफायर-2 में भिड़ेंगे कोलकाता और दिल्ली
सुनील नारायण (Photo- BCCI/IPL)

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल टाइटल जीतने का सपना अधूरा रह गया। एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी को 4 विकेट से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। कोलकाता को 139 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उन्होंने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया। सुनील नारायण को 4 विकेट और 26 रनों के ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

- Advertisement -

अब कोलकाता का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ दूसरे क्वालिफायर में 13 अक्टूबर को शारजाह में होगा।

गेंद के बाद बल्ले से सुनील नारायण का धमाल

4 विकेट झटकने के बाद केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नारायण ने बल्ले से भी धमाल करते हुए बैंगलोर का सफर यहीं समाप्त कर दिया। नारायण ने डेन क्रिश्चियन के पहले ही ओवर से 22 रन बटोर कर कोलकाता की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। उन्होंने 15 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

इसके अलावा शुभमन गिल ने 29 और वेंकटेश अय्यर ने 26 रनों की पारी खेली। जबकि नीतीश राणा के बल्ले से 23 रन आए। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, जॉर्ज गार्टन और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

- Advertisement -

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिया 139 रन का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन ही बना पाई। देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली के अलावा और कोई खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सका। कप्तान ने जहां टीम के लिए सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली वहीं पडिक्कल के बल्ले से 21 रन निकले।

पिछली 5 पारियों में 4 अर्धशतक जड़ने वाले ग्लेन मैक्सवेल नॉक आउट मुकाबले में 15 रन बना सके। वहीं डिविलियर्स ने 11 और शाहबाज अहमद ने 13 रन बनाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर कोहली, मैक्सवेल, डिविलियर्स समेत 4 खिलाड़ियों को चलता किया। जबकि 2 विकेट लोकी फरग्युसन ने लिए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर