दुबई में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से पराजित कर मुंबई इंडियंस 5वीं चैंपियन बनी। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने क्रिकेट की मशहूर वेबसाइट क्रिकबज पर बेस्ट 11 खिलाड़ियों के नाम साझा किए। खिलाड़ियों का चयन इस साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते किया है।
बता दें की सहवाग ने अपनी आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का कप्तान विराट कोहली को चुना है। उन्होंने बताया कि वो इस बात को लेकर असमंजस मे थे कि वो कप्तान डेविड वॉर्नर को चुने या फिर विराट कोहली। आगे उन्होंने कोहली को चुनने का कारण स्पष्ट किया और बताया कि कोहली में ओपनिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता है। इसके अलावा कोहली आक्रामक खिलाड़ी हैं जो टीम को साथ में लेकर चलने में सक्षम हैं।
टीम की बात करें तो सहवाग ने केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल को बतौर ओपनर टीम में रखा है। इसके अलावा विकेटकीपर की भूमिका भी केएल राहुल को सौंपी है। लगातार शानदार खेल दिखा रहे सूर्यकुमार यादव को उन्होंने नंबर 3 पर चुना है। नंबर 4 के लिए विराट कोहली और नंबर 5 पर डेविड वॉर्नर को रखा है। सहवाग ने छठवें क्रम पर एबी डिविलियर्स को सबसे बेहतर बताया है। उन्होंने बताया कि इस नंबर के लिए हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी भी दावेदार थे। पर उन्होंने डिविलियर्स को लिया।
गेंदबाजों के चुनाव को सहवाग ने आसान बताते हुए पर्पल कैप विजेता कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाज के तौर पर लिया। वहीं स्पिनर के रूप में टूर्नामेंट के टॉप-2 स्पिनर यूजवेन्द्र चहल और राशिद खान को टीम में रखा। इसके अलावा उन्होंने ईशान किशन का 12वें और जोफ्रा आर्चर का 13वें खिलाड़ी के रूप में चयन किया।
वीरेंद्र सहवाग की बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यूजवेन्द्र चहल, राशिद खान, ईशान किशन (12th), जोफ्रा आर्चर (13th)