29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल का 13वां सत्र फिलहाल 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। 15 अप्रैल के बाद भी आईपीएल का आयोजन होगा इस बात पर संशय बना हुआ है। अगर आईपीएल 2020 का आयोजन तय हो जाता है तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से हमें बड़े रिकॉर्ड का दीदार हो सकता है।
इतिहास रचने के निकट विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में जमकर रन बरसाता है। इसी का नतीजा है कि कोहली के सिर पर ऑलटाइम ऑरेंज कैप सजी हुई है। आईपीएल में कोहली ने 177 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 37.84 के औसत और 5 शतक व 36 अर्धशतक से 5412 रन बनाए हैं।
वहीं टी-20 क्रिकेट में कोहली के बल्ले से 281 मैचों की 266 पारियों में 41.20 के औसत से 8900 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं। अब उनको टी-20 में 9000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 100 रनों की और जरूरत है। रनमशीन कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय होंगे। जबकि ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठवें खिलाड़ी होंगे। अभी तक टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, ब्रेंडन मैकुलम, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर ही इस खास उपलब्धि को हासिल कर सके हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
क्रिस गेल 404 टी-20 मैचों की 396 पारियों में 13296 रन बना चुके हैं। वो टी-20 में क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 396 पारियों में गेल 22 शतक और 82 अर्धशतक जमा चुके हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर गेल के हमवतन किरोन पोलार्ड विराजमान है। पोलार्ड के नाम 501 टी-20 मैचों में 10000 रनों के साथ 1 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम हैं जो 9922 रन बना चुके हैं।
9892 रनों के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक चौथे स्थान पर हैं। जबकि डेविड वॉर्नर ने 9218 रन बनाकर लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है। 8914 रनों के साथ एरोन फिंच छठवें और विराट कोहली 8900 रनों के साथ सातवें नंबर हैं। एबी डिविलियर्स (8657), रोहित शर्मा (8642) और शेन वॉटसन (8522) क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।