मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के साथ ही आईपीएल 13 का 56 मैचों का लीग स्टेज भी समाप्त हो गया। आखिरी लीग मैच में हैदराबाद ने 10 विकेट से बाजी मारी। सभी टीमों के 14-14 मैच पूरे होने के बाद ऑरेंज कैप पंजाब के कप्तान केएल राहुल के कब्जे में हैं। राहुल ने 14 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 670 रन बनाए।
वहीं 56वें मैच में मुंबई के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने न केवल इस सीजन में 500 रन पूरे किए बल्कि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर भी आ आए। वॉर्नर के खाते में 529 रन दर्ज हैं। नंबर 3 की बात करे तो यहां पर दिल्ली के शिखर धवन 525 रनों के साथ विराजमान हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर बैंगलोर के खिलाड़ियों का कब्जा है। 472 रन बनाकर ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल चौथे और कप्तान विराट कोहली 460 रनों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी रफ्तार से विपक्षियों को खूब परेशान किया है। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 25 विकेट निकाले। 25 विकेट के साथ पर्पल कैप उनके पास सुरक्षित है। रबाडा से 2 विकेट पीछे दूसरे पायदान पर मुंबई के जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। 13 पारियों में बुमराह 23 विकेट ले चुके हैं। पर्पल कैप की रेस में रबाडा और बुमराह दोनों बने हुए हैं।
राजस्थान के जोफ्रा 20 विकेट के साथ सूची में नंबर 3 पर मौजूद हैं। वहीं बैंगलोर के लेग स्पिन गेंदबाज यूजवेन्द्र चहल ने 20 विकेट के साथ चौथा स्थान हासिल किया। मुंबई के अन्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। बोल्ट 13 मैचों में 20 लेकर पांचवें पायदान पर रहे हैं।
आईपीएल 2020 का फाइनल पॉइंट्स टेबल
सभी टीमों के 14-14 मैचों के बाद आईपीएल 2020 का फाइनल पॉइंट्स टेबल भी सामने आ गया। टॉप-4 टीमों में 18 अंक हासिल कर मुंबई इंडियंस नंबर 1 रही। 16 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। अंतिम लीग मैच में मुंबई को 10 विकेट से हराकर हैदराबाद ने 14 पॉइंट्स और बेहतर नेट रन रेट के सहारे नंबर 3 का स्थान पक्का किया। वहीं बैंगलोर 14 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर रही।
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की हार के बाद कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। कोलकाता ने 14 अंक हासिल किए और पांचवें स्थान पर इस सफर को खत्म किया। वहीं 12-12 पॉइंट्स के साथ पंजाब छठवें, चेन्नई सातवें और राजस्थान की टीम आठवें पायदान पर रहीं।