HomeIPL 2020IPL 2020 का लीग स्टेज खत्म, एक नजर ऑरेंज-पर्पल कैप और फाइनल...

IPL 2020 का लीग स्टेज खत्म, एक नजर ऑरेंज-पर्पल कैप और फाइनल पॉइंट्स टेबल पर

IPL 2020 Orange cap after match 56
IPL 2020 ऑरेंज कैप

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के साथ ही आईपीएल 13 का 56 मैचों का लीग स्टेज भी समाप्त हो गया। आखिरी लीग मैच में हैदराबाद ने 10 विकेट से बाजी मारी। सभी टीमों के 14-14 मैच पूरे होने के बाद ऑरेंज कैप पंजाब के कप्तान केएल राहुल के कब्जे में हैं। राहुल ने 14 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 670 रन बनाए।

- Advertisement -

वहीं 56वें मैच में मुंबई के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने न केवल इस सीजन में 500 रन पूरे किए बल्कि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर भी आ आए। वॉर्नर के खाते में 529 रन दर्ज हैं। नंबर 3 की बात करे तो यहां पर दिल्ली के शिखर धवन 525 रनों के साथ विराजमान हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर बैंगलोर के खिलाड़ियों का कब्जा है। 472 रन बनाकर ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल चौथे और कप्तान विराट कोहली 460 रनों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

IPL 2020 Purple cap after match 56
IPL 2020 पर्पल कैप (56 मैच)

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी रफ्तार से विपक्षियों को खूब परेशान किया है। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 25 विकेट निकाले। 25 विकेट के साथ पर्पल कैप उनके पास सुरक्षित है। रबाडा से 2 विकेट पीछे दूसरे पायदान पर मुंबई के जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। 13 पारियों में बुमराह 23 विकेट ले चुके हैं। पर्पल कैप की रेस में रबाडा और बुमराह दोनों बने हुए हैं।

राजस्थान के जोफ्रा 20 विकेट के साथ सूची में नंबर 3 पर मौजूद हैं। वहीं बैंगलोर के लेग स्पिन गेंदबाज यूजवेन्द्र चहल ने 20 विकेट के साथ चौथा स्थान हासिल किया। मुंबई के अन्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। बोल्ट 13 मैचों में 20 लेकर पांचवें पायदान पर रहे हैं।

- Advertisement -

आईपीएल 2020 का फाइनल पॉइंट्स टेबल

IPL 2020 Points table
IPL 2020 पॉइंट्स टेबल

सभी टीमों के 14-14 मैचों के बाद आईपीएल 2020 का फाइनल पॉइंट्स टेबल भी सामने आ गया। टॉप-4 टीमों में 18 अंक हासिल कर मुंबई इंडियंस नंबर 1 रही। 16 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। अंतिम लीग मैच में मुंबई को 10 विकेट से हराकर हैदराबाद ने 14 पॉइंट्स और बेहतर नेट रन रेट के सहारे नंबर 3 का स्थान पक्का किया। वहीं बैंगलोर 14 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर रही।

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की हार के बाद कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। कोलकाता ने 14 अंक हासिल किए और पांचवें स्थान पर इस सफर को खत्म किया। वहीं 12-12 पॉइंट्स के साथ पंजाब छठवें, चेन्नई सातवें और राजस्थान की टीम आठवें पायदान पर रहीं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर