फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने 5वां खिताब जीता और आईपीएल 2020 का समापन किया। सीजन खत्म होने के बाद चलिए एक नजर डालते हैं बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट पर।
IPL 2020 की ऑरेंज कैप
आईपीएल 2020 की ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने जीती। केएल राहुल ने पूरे सीजन में कुल 14 मैच खेले और 670 रन बनाते हुए एक शतक व 5 अर्धशतक जमाए। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पहली ऑरेंज कैप से 53 रनों से चूक गए। उन्होंने लगातार 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 17 मैचों में 618 रन बनाए। केएल राहुल और धवन ऐसे 2 खिलाड़ी रहे जिन्होंने 600 का आंकड़ा पार लगाया।
पिछले साल के ऑरेंज कैप विजेता डेविड वॉर्नर इस बार 16 मैचों में 548 रन बनाकर तीसरे पायदान पर रहे। फाइनल में 65 रनों की नॉट आउट पारी के चलते श्रेयस अय्यर ने 500 रन पूरे किए और टॉप-10 लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया। 17 मैच खेलकर उन्होंने कुल 519 रन बनाए। ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक 500 या उससे ज्यादा रन पूरे करने वाले चौथे और पांचवें खिलाड़ी रहे।
ईशान किशन के नाम 516 और डि कॉक के नाम 503 रन दर्ज हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 480 रनों के साथ सातवें, देवदत्त पडिक्कल 473 रनों के साथ आठवें, विराट कोहली 466 रनों के साथ नौवें और एबी डिविलियर्स 454 रनों के साथ दसवें नंबर पर रहे।
IPL 2020 की पर्पल कैप
आईपीएल 2020 की पर्पल कैप अंततः दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा के सिर सजी। रबाडा ने ये टूर्नामेंट 17 मैचों में 30 विकेट के साथ खत्म किया। मुंबई के विरुद्ध फाइनल मैच उन्होंने एक विकेट लिया। वहीं जसप्रीत बुमराह फाइनल में एक भी विकेट नहीं निकाल पाए। 27 विकेट के साथ उनको दूसरा स्थान मिला। लगातार शानदार खेल दिखा रहे ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके और अपने विकटों की संख्या 25 कर ली। वे तीसरे पायदान पर रहे।
2 विकेट लेने वाले एनरिच नोर्टजे 22 विकेट के साथ चौथे पायदान पर पहुंचे। 21 विकेट के साथ यूजवेन्द्र चहल ने पांचवां स्थान हासिल किया। 20-20 विकेट लेकर राशिद खान, जोफ्रा आर्चर और मोहम्मद शमी क्रमशः छठवें, सातवें और आठवें पायदान पर फिसल गए। इसके अलावा नंबर 9 पर 17 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती और नंबर 10 पर 16 विकेट लेने वाले टी नटराजन मौजूद हैं।