Indian Premier League 2020: 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोनावायरस के चलते 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। केवल आईपीएल ही नहीं कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग सभी शृंखलाएं स्थगित कर देनी पड़ी है। अन्य शृंखलाओं की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। पर सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल 2020 का आगाज 15 अप्रैल से कर दिया जाएगा।
आईपीएल का शुभारंभ होते ही आठों टीमों और उनके खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर खुद को श्रेष्ठ करने की जंग शुरू हो जाएगी। इस जंग में सभी की नजरें ऑलटाइम ऑरेंज कैप पर भी रहने वाली है। फिलहाल आलटाइम ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास मौजूद है। बता दे कि हर सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। इसी तरह सभी सत्र में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑलटाइम ऑरेंज कैप मिलती है।
ऑलटाइम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
अब तक सम्पन्न हुए आईपीएल के 12 सत्रों में सबसे ज्यादा रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने ऑलटाइम ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। इस दौरान उन्होंने 177 मैचों की 169 पारियों में 37.84 के औसत से 5412 रन बना चुके हैं। 169 पारियों में कोहली के बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है।
विराट कोहली के ठीक पीछे सुरेश रैना मौजूद हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स का बाएं हाथ का ये बल्लेबाज कोहली से महज 44 रन पीछे है। 193 आईपीएल मैच खेल चुके सुरेश रैना ने 189 पारियों में एक शतक और 38 अर्धशतक से 5368 रन बना लिए हैं। जहां उनका बल्लेबाजी औसत 33.14 का रहा है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए उनको 102 रनों के दरकार है। विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद आईपीएल में 5000 रनों की उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित तीसरे बल्लेबाज होंगे। रोहित शर्मा 188 मैचों की 183 पारियों में 31.60 के औसत और एक शतक व 36 अर्धशतक की मदद से 4898 रन बना चुके हैं।
इसके बाद लिस्ट में डेविड वॉर्नर (4706) चौथे, शिखर धवन (4579) पांचवें, क्रिस गेल (4484) छठवें, महेंद्र सिंह धोनी (4432) सातवें, रॉबिन उथप्पा (4411) आठवें, एबी डिविलियर्स (4395) नौवें और गौतम गंभीर (4217) दसवें नंबर पर हैं।
गौरतलब हो कि सुरेश रैना (5368) विराट कोहली (5412) से केवल 44 रनों से पीछे हैं। ऐसे में रैना के बल्ले से एक बड़ी पारी इस अंतर को खत्म कर सकती है। लिस्ट में मौजूद अन्य बल्लेबाज फिलहाल कोहली और रैना से काफी पीछे नजर आ रहे हैं। इस स्थति में आईपीएल 2020 में सुरेश रैना और विराट कोहली ने बीच रनों की जंग रोचक होने की पूरी संभावना है।