HomeIndia vs South AfricaIndia Updated Test Squad: ऋतुराज IND vs SA टेस्ट सीरीज से बाहर,...

India Updated Test Squad: ऋतुराज IND vs SA टेस्ट सीरीज से बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मिली जगह

India Updated Test Squad: ऋतुराज IND vs SA टेस्ट सीरीज से बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मिली जगह
India Updated Test Squad: ऋतुराज IND vs SA टेस्ट सीरीज से बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मिली जगह

IND vs SA, India Updated Test Squad: भारत की टेस्ट टीम में एक के बाद एक कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दोनों मैच से बाहर हो गए हैं। उनको दूसरे वनडे के दौरान दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। वे अभी पूरी तरफ से फिट नहीं हुए हैं।

- Advertisement -

इस स्थिति में गायकवाड़ के स्थान पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टेस्ट स्क्वाड में जोड़ा गया है। ईश्वरन ने अभी तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। 88 फर्स्ट क्लास की 152 पारियों में वे करीब 53 की औसत से 6567 रन बना चुके हैं। 22 शतक और 26 अर्धशतक उनके खाते में हैं।

शमी और ईशान भी हो चुके हैं बाहर

ऋतुराज गायकवाड़ से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी टखने की चोट से फिलहाल पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। उधर ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से टेस्ट टीम से नाम वापस लेने का अनुरोध किया था।

ईशान को टेस्ट सीरीज से रिलीज करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम में जगह मिली। बता दें कि भरत ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं।

- Advertisement -

IND vs SA Test: भारत का अपडेटेड टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर