Search
Close this search box.

PAK vs AUS: भारतीय फैंस को करनी होगी कराची में पाकिस्तान की जीत की दुआ, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs AUS: भारतीय फैंस को करनी होगी कराची में पाकिस्तान की जीत की दुआ, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान टेस्ट टीम (Photo- Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट करियर का 6वां शतक लगाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाजी अब्दुल्लाह शफिक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी कर ली है। बाबर आजम 102 और अब्दुल्लाह शफिक 71 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पांचवें दिन पाकिस्तान को 314 रन की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के लिए पाकिस्तान को पांचवें और अंतिम दिन 314 रन और बनाने होंगे। जबकि उनके हाथ में 8 विकेट और शेष हैं। 506 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 21 के स्कोर पर इमाम-उल-हक (1) और अजहर अली (6) के महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। लेकिन बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफिक की जानदार पारियों के दम पर पाकितान मैच में बना हुआ है।

ऐसे में पाकिस्तान के फैंस दुआ करेंगे कि बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफिक की जोड़ी क्रीज पर जमी रहे और पाकिस्तान मैच जीत जाए। केवल पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि भारतीय फैंस भी चाहेंगे कि पाकिस्तान यह टेस्ट मैच जीत ले।

भारतीय फैंस चाहेंगे पाकिस्तान जीते

भारत के फैंस चाहेंगे कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत जाए। चलिए इसके पीछे की वजह आपको बताते हैं। दरअसल 2 मार्च को घोषित हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 119 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, टीम इंडिया 116 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हरा देता है और तीसरा टेस्ट ड्रॉ कर लेता है, तब भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 नहीं बन पाएगा।

अब अगर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीत लेता है, तब उनके 119 अंक हो जाएंगे। वहीं, भारत के खाते में 116 अंक रहेंगे। तब भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 नहीं बन पाएगा। ऐसे में अगर सीरीज 1-1 से बराबर रहती है या तीनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं, तब भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बन जाएगा। इन दोनों स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के पास 115 रेटिंग पॉइंट्स बचेंगे।

ये भी पढ़ें: 50 का औसत वापस हासिल करने के लिए कोहली को अगली पारी में बनाने होंगे इतने रन

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें