Search
Close this search box.

भारत के 2 ओपनर भी जमा चुके हैं डेब्यू टेस्ट में शतक, दोहरा शतक लगाने से चूका था ये धुरंधर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
भारत के 2 ओपनर भी जमा चुके हैं डेब्यू टेस्ट में शतक, दोहरा शतक लगाने से चूका था ये धुरंधर
डेवोन कॉनवे (फोटो- Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने डेब्यू करते हुए धमाकेदार शतक जड़ा। वे 240 गेंदों में 136 रन बनाकर खेल रहे हैं। डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले कॉनवे न्यूजीलैंड के छठे ओपनर बने। जबकि वे ऐसा करने वाले कीवी टीम के 12वें बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के लिए अभी तक 2 ही ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की है।

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले नवीनतम बल्लेबाज पृथ्वी शॉ है। वेस्टइंडीज ने 2018 में भारत के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था। सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में खेला गया था। जहां पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल को भारतीय पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था। केएल राहुल तो बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए थे। लेकिन शॉ ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए केवल 99 गेंदों में शतक पूरा किया। वे डेब्यू में टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे पृथ्वी शॉ ने उस मैच में 154 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 19 चौकों का समावेश था। पृथ्वी के अलावा कप्तान विराट कोहली (139) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (100) ने भी सैकड़ा जमाया था। मैच भारत ने एक पारी और 272 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 के बढ़त बनाई थी।

शिखर धवन

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने थे। 2014 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई थी। जहां 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला आयोजित की थी। सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैचों में मुरली विजय और वीरेंद्र सहवाग ने ओपनिंग की थी। लेकिन तीसरे टेस्ट में मुरली विजय के साथ शिखर धवन को डेब्यू और ओपनिंग करने का सौभाग्य मिला।

मोहाली में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 408 रन बनाए। जवाब में विजय-धवन की जोड़ी ने 289 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। मुरली विजय 317 बॉल पर 157 रन बनाकर आउट हुए। जबकि धवन ने धुआंधार पारी खेलते हुए केवल 85 गेंदों में शतक जमा दिया। लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज शतक लगाने का कमाल कर पाता उसके पहले ही वे नाथन लियॉन का शिकार हो गए।

इस प्रकार धवन ने 174 गेंदों में 187 रनों की इनिंग खेली। उनकी इस पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। भारत ने मैच 6 विकेट से जीता और सीरीज में 3-0 के बढ़त भी बनाई।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें