Search
Close this search box.

IND vs SL: 90s में स्टम्प आउट होने वाले चौथे भारतीय बने श्रेयस अय्यर, देखें बाकी 3 खिलाड़ियों के नाम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL: 90s में स्टम्प आउट होने वाले चौथे भारतीय बने श्रेयस अय्यर, देखें बाकी 3 खिलाड़ियों के नाम
श्रेयस अय्यर (Photo- Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में पिंक बॉल टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम पहली पारी में 252 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। श्रेयस अय्यर को छोड़ शेष भारतीय बल्लेबाज एक-एक कर सस्ते में आउट होते चले गए। अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 92 रन बनाए। उनकी ये पारी 10 चौके और 4 छक्कों से सजी रही। उनको प्रवीण जयाविक्रमा ने निरोशन डिकवेला के हाथों स्टम्प आउट कराया। इसी के साथ अय्यर टेस्ट क्रिकेट में 90s में आउट होने वाले चौथे भारतीय बन गए।

श्रेयस अय्यर के अलावा ये 3 भारतीय भी हुए 90s में स्टम्प आउट

दिलीप वेंगसरकर– 90s में स्टम्प आउट होने वाले सबसे पहले भारतीय दिलीप वेंगसरकर बने थे। 1987 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर चेन्नई टेस्ट में दिलीप वेंगसरकर 96 रन बनाकर आउट हुए थे। वो केवल 4 रनों से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे। तब तौसीफ अहमद की गेंद पर विकेटकीपर सलीम यूसुफ ने उनको स्टम्प आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी।

सचिन तेंदुलकर– टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाइन्टीज में आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। वो 10 बार नर्वस नाइन्टीज का शिकार हुए। लेकिन 2001 में ऐसा पहली बार हुआ था, जब सचिन टेस्ट में नाइन्टीज के दौरान स्टम्प आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में तीसरे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर 90 रन बनाकर खेल रहे थे। उनको शतक पूरा करने के लिए केवल 10 रनों की जरूरत थी। तभी एशले जाइल्स की गेंद पर जेम्स फॉस्टर ने सचिन को स्टम्प आउट कर दिया।

वीरेंद्र सहवाग– लिस्ट मे अगला और तीसरा नाम वीरेंद्र सहवाग का है। सहवाग अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उनको छक्कों के साथ अपना शतक पूरा बेहद पसंद था। दोहरा शतक पूरा करना हो या तिहरा, सहवाग की नजरें हमेशा छक्का जड़कर इन शतकों को पूरा करने पर होती थी। इस कोशिश में उनको कई बार नाइन्टीज में भी अपना विकेट गंवाना पड़ा। ऐसा ही वाकया उनके साथ साल 2010 में कोलंबो में हुआ था, जहां वो 100 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे थे।

तभी स्पिनर गेंदबाज सूरज रणदिव की गेंद पर सहवाग बाहर निकले और जोर से बल्ला घुमाया। लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हो सका और विकेट के पीछे मुस्तैद प्रसन्ना जयावर्धने ने सहवाग को स्टम्प आउट कर दिया।

DAY 2: आज 2 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में होंगे शामिल

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें