HomeICC Womens T20 World Cup 2020ICC Womens T20 World Cup 2020: बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेमीफाइनल,...

ICC Womens T20 World Cup 2020: बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेमीफाइनल, भारत पहली बार फाइनल में

ICC Womens T20 World Cup 2020: बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेमीफाइनल, भारत पहली बार फाइनल में
Image credit: Twitter

ICC Womens T20 World Cup 2020: भारत और इंग्लैंड (IND-W vs ENG-W semifinal) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्रॉउंड (Sydney cricket ground) में पहला सेमीफाइनल बारिश में धुलने के बाद महिला भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल में एंट्री कर ली है। ये पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई हो। वहीं दूसरी तरफ बारिश ने इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

- Advertisement -

तय समय के 25 मिनट पहले रद्द किया गया मैच

बारिश रुकने के बाद मैच शुरू होने के लिए भारतीय समयानुसार सुबह 11:21 बजे का समय तय किया गया था। जबकि टॉस के लिए अंतिम समय सुबह 11:06 बजे तय किया गया था। इस दौरान मैच के परिणाम के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर खेलने पड़ते। लेकिन मैच के समय बारिश लगातार होती रही और भारत बनाम इंग्लैंड पहला सेमीफाइनल टॉस के करीब 25 मिनट पहले यानि 10:40 (भारत में) बजे रद्द कर दिया गया।

भारतीय महिला टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का ये सातवां संस्करण हैं। जबकि ये पहला मौका है जब भारत की महिला टीम टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बना पाने में सफल हो सकी है। इसके पहले भारत ने 2009, 2010 और 2018 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन इस दौरान भारत को क्रमशः न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों हारकर फाइनल से वंचित होना पड़ा था।

दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश का साया

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल भी सिडनी क्रिकेट ग्रॉउंड में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल धुलने के बाद दूसरे सेमीफाइनल भी बारिश का खतरा बना हुआ है। अगर दूसरा मैच भी रद्द कर देना पड़ता है पॉइंट टेबल में बेहतर स्थिति के चलते दक्षिण अफ्रीका फाइनल के लिए एंट्री कर लेगा। ऐसे में 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्रॉउंड में होने फाइनल मुकाबले में भारत के भिड़ंत की दक्षिण अफ्रीका से होना लगभग तय है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर