HomeIndia vs ZimbabweT20 वर्ल्ड कप के बाद 6 जुलाई को भारत का पहला मैच,...

T20 वर्ल्ड कप के बाद 6 जुलाई को भारत का पहला मैच, देखें IND vs ZIM 2024 पूरा शेड्यूल

IND vs ZIM T20 Series Schedule 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर टीम इंडिया ने 17 साल का सूखा खत्म किया। 2007 में एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरा खिताब जीता। (T20 वर्ल्ड कप फुल विनर लिस्ट आप यहां देख सकते हैं) टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद भारतीय टीम जिम्बॉब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आइए IND vs ZIM टी20 सीरीज के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

बता दें कि टीम इंडिया आठ साल जिम्बॉब्वे का दौरा करेगी। पिछली बार भारतीय टीम जुलाई 2016 में जिम्बॉब्वे गई थी। तब तीन मैचों की टी20 सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया था। दोनों टीमों के बीच तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज का आयोजन अब तक हुआ है। जिसमें से दो सीरीज इंडिया ने जीती तो एक सीरीज ड्रॉ रही।

भारत-जिम्बॉब्वे टी20 सीरीज का हाल

सीरीजसालवेन्यूनतीजा
2 मैच की सीरीज2010हरारेभारत 2-0 से जीता
2 मैच की सीरीज2015हरारे1-1 से सीरीज ड्रॉ
3 मैच की सीरीज2016हरारेभारत 2-1 से जीता

IND vs ZIM T20 Series 2024: एक नजर शेड्यूल पर

भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होगा। सीरीज के आखिरी मैच का आयोजन 14 जुलाई को होगा। इन सबके बीच दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा मैच 10 जुलाई और चौथा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे से शुरू होंगे।

मैचतारीखसमय (IST)जगह
पहला टी206 जुलाईशाम 4:30 हरारे
दूसरा टी207 जुलाईशाम 4:30 हरारे
तीसरा टी2010 जुलाईशाम 4:30 हरारे
चौथा टी2013 जुलाईशाम 4:30 हरारे
पांचवां टी2014 जुलाईशाम 4:30 हरारे
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर