IND vs ZIM Squad Update: टीम इंडिया को 6 जुलाई से जिम्बॉब्वे के विरुद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। 24 जून को भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई थी। अब बीसीसीआई ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए हैं। संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल 6 और 7 जुलाई को होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
ये तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ पहले भारत जाएंगे फिर वहां से हरारे के लिए रवाना होंगे। बता दें कि चक्रवात के कारण भारतीय टीम को बारबाडोस से भारत की उड़ान में देरी हुई है।
ये भी पढ़ें | T20 वर्ल्ड कप के बाद 6 जुलाई को भारत का पहला मैच, देखें IND vs ZIM 2024 पूरा शेड्यूल
साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा शामिल
जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को शामिल किया गया। इन तीनों प्लेयर्स को सैमसन, दुबे और जायसवाल के स्थान पर चुना गया है। तीनों में से केवल जितेश शर्मा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है। उन्होंने 9 मैच खेले हैं। वहीं साई सुदर्शन ने तीन ने वनडे खेले हैं। हर्षित राणा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है।
पहले और दूसरे टी20 के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा