HomeIndia vs West IndiesIND vs WI 2nd ODI: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, केएल राहुल...

IND vs WI 2nd ODI: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, केएल राहुल की वापसी, इस खिलाड़ी की छुट्टी

KL Rahul returns in Team India
केएल राहुल (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है। 6 फरवरी को खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में बनी रहना चाहेगी। उनके लिए आज का मैच करो या मरो वाला मैच है।

- Advertisement -

टॉस

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अनफिट होने कारण कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को आराम दिया गया है। उनकी जगह आज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ये तयशुदा बदलाव केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में हुआ है। व्यक्तिगत कारणों से पहले वनडे से बाहर बैठने के बाद राहुल आज का मैच खेल रह हैं। वे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। राहुल को बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह टीम में शामिल किया है।

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

- Advertisement -

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: शाई होप, ब्रेंडन किंग, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), ऑडिन स्मिथ, जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, केमार रोच

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर