HomeIND vs SL 2020IND vs SL: टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड...

IND vs SL: टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कोहली के नाम, देखें लिस्ट

IND vs SL: टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कोहली के नाम, देखें लिस्ट

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टी-20 के दौरान विराट कोहली सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली। भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच शुरू होने के पहले तक विराट कोहली और रोहित शर्मा 2633 रनों के साथ एकसाथ पहले स्थान पर थे। लेकिन अपने टी-20 खाते में एक रन जोड़ते ही कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

- Advertisement -

गौरतलब है कि भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में कोहली के लिए इस मुकाम को हासिल करना बेहद आसान हो गया। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की ताजा लिस्ट पर नजर डाले तो कोहली पहले और रोहित दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। तीसरे पायदान पर मार्टिन गुप्टिल का नाम शामिल हैं। जिन्होंने 80 पारियों में 2436 रन बनाए।

इसके पहले भारत ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। जबकि भारत की तरफ से तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

श्रीलंका द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन और लोकेश राहूल ने 71 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इस दौरान लोकेश राहुल 32 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शिखर धवन ने 32 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर