HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL 2024 Schedule: भारत-श्रीलंका 3 T20 और 3 ODI का...

IND vs SL 2024 Schedule: भारत-श्रीलंका 3 T20 और 3 ODI का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

IND vs SL T20I and ODI Schedule 2024: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। गौरतलब हो कि 14 जुलाई को भारत ने जिम्बॉब्वे का दौरा खत्म किया है। इस दौरे पर आयोजित पांच मैचों की टी20 सीरीज पर शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने 4-1 से कब्जा जमाया। अब 27 जुलाई से भारतीय टीम श्रीलंका की सरजमीं पर 6 मुकाबले खेलेगी।

- Advertisement -

IND vs SL 2024- टी20 और वनडे का शेड्यूल

भारत बनाम श्रीलंका तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई शुरू होने जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले में भी खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 28 और 30 जुलाई को आयोजित होगा। तीनों मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे।

तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन 4 अगस्त और तीसरे मैच का आयोजन 7 अगस्त को होगा। तीन वनडे मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

मैचटीमतारीखजगह
पहला टी20भारत vs श्रीलंका27 जुलाईपल्लेकेले
दूसरा टी20भारत vs श्रीलंका28 जुलाईपल्लेकेले
तीसरा टी20भारत vs श्रीलंका30 जुलाईपल्लेकेले
पहला वनडेभारत vs श्रीलंका2 अगस्तकोलंबो
दूसरा वनडेभारत vs श्रीलंका4 अगस्तकोलंबो
तीसरा वनडेभारत vs श्रीलंका7 अगस्तकोलंबो
IND vs SL 2024 T20I and ODI Schedule 2024
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर