रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) के दम पर टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट में केवल तीन दिनों में जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। अब भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर सभी की निगाहें जडेजा और अश्विन पर होंगी। साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों के बीच प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने की दौड़ भी देखने को मिलेगी।
रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के बीच रेस
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट सीरीज 2022 में प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड की रेस में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) दो सबसे बड़े दावेदार हैं। जडेजा ने पहले टेस्ट में 175 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी चटकाए थे। पहली पारी में उनको 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट मिले थे। सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में जडेजा नंबर 1 पर हैं।
ऑलराउंड प्रदर्शन के मामले में जडेजा के बाद आर अश्विन का नंबर आता है। अश्विन ने भी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों का अर्धशतक लगाया था। वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। उनसे आगे ऋषभ पंत (96) और पाथुम निसांका (67) हैं। वहीं जडेजा के बाद 6 विकेट के साथ अश्विन सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी, पहले कोहली और अब रोहित की कप्तानी में नहीं मिल रहा मौका
इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
पहले टेस्ट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द सीरीज की रेस में आर अश्विन से आगे नजर आ रहे हैं। अगर जडेजा एक बार फिर गेंद और बल्ले से कमाल करते हैं, तो वो अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।