HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL 1st T20: इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांडया,...

IND vs SL 1st T20: इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांडया, केवल 8 रन की जरूरत

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20i सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांडया (Hardik pandya) टी20 अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में बड़ा कारनामा करने के करीब हैं। ये एक ऐसी उपलब्धि होगी, जिसे भारत का कोई भी खिलाड़ी अब तक हासिल नहीं कर पाया है।

- Advertisement -

1500 का आंकड़ा छूने से 8 रन दूर हार्दिक

हार्दिक पांडया बल्ले और गेंद से कमाल करने में माहिर हैं। एक और जहां पांडया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने हैं तो वहीं दूसरी तरफ जरूरत पड़ने पर विकेट भी निकाल कर देते हैं। इसका ताजा उदाहरण टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल है, जिसमें हार्दिक ने 16 रन का बचाव करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था।

ये भी पढ़ें | IND vs SL 1st T20: इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं सूर्यकुमार, सैमसन समेत 4 खिलाड़ी बैठ सकते हैं बाहर

100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके हार्दिक ने 77 पारियों में 1492 रन बना लिए हैं। इसके अलावा 89 पारियों में उनके नाम 84 विकेट भी हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ 8 रन बनाते ही पांडया टी20आई करियर में 1500 रन पूरे कर लेंगे।

- Advertisement -

1500 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे हार्दिक पांडया

टी20I में 1500 रन बनाते ही हार्दिक पांडया खास मुकाम हासिल कर लेंगे। जी हां पांडया टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन और 50 प्लस विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वास्तव देखा जाए तो टी20 में रन और विकेट के मामले में उनके आसपास कोई भी भारतीय नहीं है। हार्दिक के बाद रवींद्र जडेजा का नाम आता है जिन्होंने अपने टी20आई करियर में 515 रन बनाने के अलावा 54 विकेट लिए हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर