HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: सूर्यकुमार ने बाबर-रिजवान समेत एकसाथ 5 दिग्गजों को पछाड़ा,...

IND vs SL: सूर्यकुमार ने बाबर-रिजवान समेत एकसाथ 5 दिग्गजों को पछाड़ा, अब विराट कोहली का नंबर

टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। पल्लेकेले में खेला गया तीसरा मुकाबला रोमांच और हैरतअंगेज फैसलों से भरा रहा। 183 रन का टारगेट भेदने उतरी श्रीलंका को 12 गेंद में 9 रन चाहिए थे। तब रिंकू सिंह से 19वां और सूर्यकुमार यादव से 20वां ओवर कराने की रणनीति काम कर गई। अंत में मैच टाई हो गया। इसके बाद भारत ने सुपर ओवर जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

- Advertisement -

सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

अक्सर तूफानी बल्लेबाजी से जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस बार गेंद से जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी ओवर में 6 रन डिफेंड किया। उस एक ओवर में सूर्या ने 5 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके पहले उन्होंने 58 और 26 रनों की पारी खेली थी। तीन मैचों में 92 रन और 2 विकेट के शानदार खेल के लिए सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें | रिंकू-सूर्या ने गेंद से पलटा पासा, तीसरा T20 टाई, भारत जीता सुपर ओवर, 3-0 से सीरीज पर कब्जा

सूर्यकुमार ने बाबर आजम समेत 5 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने 71 मैच में पांचवां प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) का अवॉर्ड हासिल किया। सबसे ज्यादा POTS जीतने के मामले में सूर्या ने बाबर आजम समेत पांच खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इन खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद हफीज शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने चार-चार बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया है।

- Advertisement -

विराट कोहली छूट सकते हैं पीछे

सूर्यकुमार यादव ने 5-5 प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम वाले डेविड वॉर्नर और शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली है। भारत के विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। कोहली ने 125 मैचों में 6 बार सीरीज अवॉर्ड जीता है। कोहली ने टी20I से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब सूर्यकुमार कोहली को पीछे छोड़ इस लिस्ट में जल्द ही नंबर वन बन सकते हैं। T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

6- विराट कोहली, 125 मैच

5- सूर्यकुमार यादव, 71 मैच

5- डेविड वॉर्नर, 110 मैच

5- शाकिब अल हसन, 129 मैच

4- बाबर आजम, 123 मैच

4- ग्लेन मैक्सवेल, 113 मैच

4- मोहम्मद रिजवान, 102 मैच

4- वानिंदु हसरंगा, 71 मैच

4- मोहम्मद हफीज, 119 मैच

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर