Search
Close this search box.

IND vs SL, तीसरा टी20: भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, ईशान किशन बाहर, देखें प्लेइंग XI

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL, तीसरा टी20: भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, ईशान किशन बाहर, देखें प्लेइंग XI
टीम इंडिया

भारतीय टीम टी20 में रिकॉर्ड 12वीं जीत हासिल करने के लिए एक बार फिर धर्मशाला के मैदान पर उतरेगी। जबकि श्रीलंका आज का मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। टॉस की बात करे तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। आज के मैच में भारत की तरफ से 4 बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

रिकॉर्ड 12वीं जीत पर टीम इंडिया की नजरें

अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत लेती है, तब टी20 क्रिकेट में ये उनकी लगातार 12वीं जीत होगी। इस स्थिति में भारतीय टीम लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान की बराबरी कर लेगी। लगातार सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर है, जिन्होंने फरवरी 2018 से सितंबर 2019 तक लगातार 12 टी20 जीते थे।

ईशान किशन बाहर

धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सिर पर चोट लगने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) की एक बॉउन्सर को ईशान ने हुक करने का प्रयास किया। लेकिन वे पूरी तरह से चूक गए और गेंद हेलमेट से जा टकराई। इसके बाद आगे की जांच के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी श्रीलंका के खिलाफ आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों के स्थान पर रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज को खिलाया जा रहा है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें