भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच दोपहर ढाई बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होना वाला है। शुक्रवार को पहला वनडे टाई होने के बाद अब सीरीज में दो मुकाबले शेष रह गए हैं। ऐसे में जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वो 1-0 की बढ़त से साथ सीरीज में अजेय हो जाएगी। जिसके बाद विपक्षी टीम के पास केवल सीरीज बराबर करने का मौका होगा।
टॉस
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला लिया है। इसका मतलब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लगातार दीसरी बार टारगेट चेज करती हुई नजर आएगी।
दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI
दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज के मैच के लिए भारत की टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह