India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण फिलहाल शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि टॉस शाम 6:30 बजे होना था। जबकि मैच इसके आधे घंटे बाद यानि शाम सात बजे से खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया है। इसके पहले दूसरा टी20 मुकाबला भी बारिश के साए में खेला गया था। हालांकि डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम (DLS) से उस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता था।
ताजा जानकारी के अनुसार पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बारिश रुक गई गई। मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं। हालांकि मैदान का कुछ हिस्सा भी भी गीला है। जिसके चलते अंपायर्स ने शाम 7:40 पर टॉस करने का फैसला लिया है। इसके 20 मिनट बाद यानि रात आठ बजे से मैच शुरू किया जाएगा। इसके अलावा ओवर्स में कोई भी कटौती नहीं हुई है। अब अगर दोबारा बारिश नहीं आती है, तो आज पूरे 20-20 ओवर का मुकाबला देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें | IND vs SL: आज कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका
सीरीज के ताजा हाल की बात करें तो टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। उन्होंने पहला मैच 43 रन से तो वहीं दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था। आज सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत का मिशन 3-0 के साथ टी20 सीरीज खत्म करना होगा। इसके विपरीत श्रीलंका मौजूदा दौरे पर पहली जीत की तलाश में है। आज का मैच जीतकर वे क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे।