HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: फिफ्टी जड़ते ही रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास,...

IND vs SL: फिफ्टी जड़ते ही रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

Rohit Sharma Record: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच कोलंबो में खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई हो गया। इस टाई मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे करियर का 56वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार इनिंग के दौरान सात चौके और तीन छक्के लगाए। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर रोहित ने एक बड़े रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

- Advertisement -

बतौर ओपनर सचिन के बराबर पहुंचे रोहित

टी20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए। उनके बल्ले से 58 रन की पारी आई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित का ये 77वां अर्धशतक है। ओपनिंग करते हुए तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित हिटमैन ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

IND vs SL 1st ODI: रोहित शर्मा ने नाम किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान

सचिन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 346 मैच में 120 बार फिफ्टी प्लस रन की पारी खेली थी। तेंदुलकर के खाते में 75 अर्धशतक के अलावा 45 शतक दर्ज हैं। इधर रोहित ने भी 333 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 120 पचास प्लस का स्कोर बना दिया है। 77 फिफ्टी के अलावा रोहित ने बतौर ओपनर 43 शतक लगाए।

- Advertisement -

भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

सचिन तेंदुलकर- 120

रोहित शर्मा- 120

सुनील गावस्कर- 101

वीरेंद्र सहवाग- 101

शिखर धवन- 79

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर