HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 3rd T20: सेंचुरियन में पिछला टी20 हारा था भारत,...

IND vs SA 3rd T20: सेंचुरियन में पिछला टी20 हारा था भारत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs SA Head to Head T20I record: सेंचुरियन के मैदान पर आयोजित एकमात्र tटी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया पर जीत दर्ज की थी।

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत केवल एक बार हुई है। उस एकमात्र मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

- Advertisement -

सेंचुरियन में IND vs SA एकमात्र टी20 का हाल

बात 2018 में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की है। उस दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन हुआ था। जोहांसबर्ग में पहला मैच जीतने के बाद भारत 1-0 से आगे चल रहा था। दूसरा टी20 खेलने के लिए दोनों टीमों सेंचुरियन पहुंची। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का बुलावा भेजा।

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मनीष पांडे के 48 गेंदों में 79 रनों की मदद से 188/4 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज ने हेनरिक क्लासेन की 30 गेंदों में 69 रनों की तूफ़ानी पारी के दम पर 189 रनों का लक्ष्य 8 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते पूरा कर लिया। साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने सीरीज भी 1-1 से बराबर कर दी।

भारत vs साउथ अफ्रीका हेड टू हेड T20I रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 29 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित हुए हैं। 29 में 16 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। जबकि 12 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। एक मैच बारिश के चलते रद्द किया गया। इस हिसाब से प्रोटियाज के विरुद्ध टी20 में टीम इंडिया का सक्सेस रेट 64 प्रतिशत रहा है।

- Advertisement -

इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भी इंडिया का जीत का रिकॉर्ड तगड़ा रहा है। भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 11 टी20I में से सात बार हराया है। बाकी के चार मैचों में मेजबानों ने जीत दर्ज की।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर