दूसरे टी20 मैच के बाद भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) चार मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ कर खड़ी हो गई। सीरीज का नतीजा आज सेंचुरियन के मैदान पर होने वाला तीसरा टी20 तय करेगा। इसलिए आज का मुकाबला बेहद अहम हो गया है। याद दिला दें कि डरबन में टीम इंडिया की 62 रनों की जीत के बाद मेजबानों ने पलटवार किया और केबरहा में 3 विकेट से बाजी मारकर सीरीज 1-1 से लेवल कर दिया।
इस स्थिति में जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वो सीरीज में 2-1 से अपराजेय रूप से आगे हो जाएगी। पहली और आखिरी बार जब सेंचुरियन में दोनों टीमें मिली थी, तब साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से पस्त किया था। पिछला मुकाबला जीतने के बाद प्रोटियाज टीम लय में नजर आ रही है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के लिए वापसी करना आसान नहीं रहने वाला है।
एडेन मारक्रम ने चुनी फील्डिंग
पहले दोनों मैचों में टॉस जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतने के मामले में हैट्रिक लगा दी है। उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
भारत की प्लेइंग XI पर एक नजर
टीम इंडिया की तरफ प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है। बैटिंग ऑलराउंडर रमनदीप सिंह टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। नकाबायोमजी पीटर के स्थान पर लुथो सिम्पाला को मौका दिया जा रहा है।
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंडरिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुथो सिम्पाला