एशिया कप 2022 (Asia Cup) ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने टीम इंडिया (Team India) के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने की जिम्मेदारी लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरे।
राहुल तो गोल्डन डक पर आउट हो गए। जबकि कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 12 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़कर कर इस कीर्तिमान को अपने नाम किया।
रोहित बने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अपनी पारी का 11वां रन बनाते ही रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले के पहले तक न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 121 मैचों में 3497 रनों के साथ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब रोहित ने 3498 रन बनाते हुए गप्टिल को पछाड़कर इस महारिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
अब रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर में 133 मैचों की 125 पारियों में 3499 रन हो गए हैं। उनके खाते में 4 शतक (106, 118, 100, 111) और 27 अर्धशतक दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में हिटमैन की बड़ी इनिंग 118 रनों की है, जो उन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।
टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अब रोहित शर्मा टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि 3497 रनों के साथ मार्टिन गप्टिल दूसरे पायदान पर गिर गए हैं। इसके बाद विराट कोहली मौजूद हैं, जिन्होंने 100 टी20 मैचों में 3341 रन बना लिए हैं। इसके बाद आयरलैंड के पॉल स्टरलिंग ने 3011 और एरॉन फिंच ने 2855 रन अपने नाम किए हैं।
रोहित शर्मा- 3499
मार्टिन गप्टिल- 3487
विराट कोहली- 3308
पॉल स्टरलिंग- 3011
एरॉन फिंच- 2855