Search
Close this search box.

Ind vs NZ: टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद देखें टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों का हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Ind vs NZ: टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद देखें टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों का हाल
Image credit: Twitter

India vs New Zealand Test Series 2020: दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार के साथ ही भारत के न्यूजीलैंड दौरे का समापन भी हो गया। दौरे पर खेला गया अंतिम एवं दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने 7 विकेट अपने नाम किया। इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में भारत को 10 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी। इस तरह न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 242 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 235 रन बनाकर सकी और भारत को 7 रनों की बढ़त हासिल हुई। 7 रनों की बढ़त लिए दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 124 रन बना सकी और न्यूजीलैंड के सामने के जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉम लेथम 52 (74) और टॉम ब्लन्डेल 52 (113) की 103 रनों की साझेदारी के बलबूते पर मैच 7 विकेट से जीत लिया। काइल जैमिसन को मैन ऑफ द मैच और टिम साउदी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाज

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP- Top 10 Batsmen
Ind vs NZ: टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद देखें टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में मयंक अग्रवाल ने 102 रन बनाए। जिसके बाद वो आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक के खाते में 9 मैचों की 14 पारियों में 779 रन हो गए हैं। इसके अलावा 9 मैचों की 14 पारियों में अजिंक्य रहाणे 715 रनों के साथ छठवें और विराट कोहली 627 रनों के साथ आठवें नंबर पर हैं। जबकि 9 मैचों की 15 पारियों में 4 शतक जड़कर 1249 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हैं।

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 गेंदबाज

ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP- Top 10 Bowlers
Ind vs NZ: टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद देखें टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों का हाल

दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह से छाए रहे। खास तौर पर टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी भारत के लिए बेहद घातक साबित हुई। दोनों मिलकर कुल 25 विकेट अपने नाम किए। साउदी ने 14 और बोल्ट ने 11 विकेट झटके। 14 विकेट झटकने के बाद टिम साउदी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। साउदी के नाम टेस्ट चैम्पियनशिप में 33 विकेट हो गए हैं। सीरीज मे 5 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने 36 विकेट के साथ चौथा स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिन्स 49 विकेट के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप में नंबर 1 पर बरकरार है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें