रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम के निशाने पर अब न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test 2024) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में होने जा रहा है। गौरतलब हो कि ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-2025 (WTC) का हिस्सा है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से जीतकर WTC में खुद को मजबूत किया था। अब कीवी टीम को हराकर टीम इंडिया का इरादा WTC 2023-2025 फाइनल के और ज्यादा करीब पहुंचने का होगा।
3 साल बाद न्यूजीलैंड का भारत दौरा
न्यूजीलैंड की टीम तीन साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके पहले उन्होंने नवंबर 2021 में भारत का दौरा किया था। तब दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर भारत ने 1-0 से जीती थी। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में कभी नहीं हराया है। न्यूजीलैंड ने भारत में 12 टेस्ट सीरीज खेले हैं। जिसमें से भारत ने 10 सीरीज जीती और दो ड्रॉ के साथ खत्म हुई।
भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 62 में से भारत ने 22 मैच जीते। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 13 मैच अपने नाम किए। शेष 27 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए। जबकि न्यूजीलैंड का भारत में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर खेले गए 36 टेस्ट में से 17 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं न्यूजीलैंड केवल 2 मैच जीतने में सफल रहा। बाकी के 17 टेस्ट ड्रॉ रहे।