Rishabh Pant Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में चल तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने पारी को संभाल लिया है। पहले दिन के स्कोर 86/4 से आगे खेलते हुए भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 155 रन बना लिए हैं। कल के नाबाद बल्लेबाज पंत और गिल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। अर्धशतकीय पारी के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
ऋषभ पंत ने लगाई तेज-तर्रार फिफ्टी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इस फिफ्टी को महज 36 गेंदों में पूरा किया। पंत ने 7 चौके और 2 छक्के की सहायता से 36 बॉल में 50 रन मारे। न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा ये सबसे तेज अर्धशतक है। इसके पहले ये रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम पर था। जायसवाल ने पुणे में 41 गेंदों में पचासा लगाया था। तब उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 गेंदों में 77 रन बनाए थे।
बतौर विकेटकीपर WTC में सबसे ज्यादा रन
अपनी तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी के दौरान ऋषभ पंत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। 29 टेस्ट की 50 पारियों में उन्होंने 1923 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए। इसके पहले WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के नाम पर था। रिजवान ने विकेटकीपर के तौर पर 31 टेस्ट की 52 पारियों में 1880 रन बनाए थे।
इस मामले में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के लिटन दास हैं। लिटन दास ने 21 टेस्ट की 36 पारियों में 1395 रन अपने नाम किए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी (1339) और फिर वेस्टइंडीज के जोशुआ डासिल्वा (1129) का नाम आता है।