India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के भारत दौरे का तीसरा और आखिरी टेस्ट सुबह साढ़े नौ बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। मेहमान न्यूजीलैंड ने पहले ही सीरीज जीत ली है। ऐसे में आज वे क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगे। अगर ऐसा होता है, तब निश्चित तौर पर कीवियों के लिए ये एक महान उपलब्धि होगी।
दूसरी तरफ मेजबान भारत खुद के घर में क्लीन स्वीप से बचने के लिए खेलेगा। ऐसा मौका दशकों में कभी-कभार देखने को मिलता है, जब टीम इंडिया होम ग्राउंड पर क्लीन स्वीप टालने की कोशिश कर रहा है। यही नहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भी रोहित शर्मा एंड कंपनी को तीसरा टेस्ट जीतना महत्वपूर्ण हो गया है।
इसक अलावा तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। दोनों बल्लेबाजों का बल्ला सीरीज में शांत रहा है। दोनों खिलाड़ी इस मैच में लय वापस हासिल करना चाहेंगे।
टॉस
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
भारत की प्लेइंग XI
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव देखने को मिला है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई टेस्ट के लिए फिट नहीं है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज वापसी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप