दूसरा वनडे खेलने भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रायपुर पहुंच गई हैं। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त हासिल है। अब 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाला दूसरा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज भी जीतना चाहेगा। उधर मेहमान टीम सीरीज बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश करेगी।
350 का लक्ष्य बचाने में छूटे थे पसीने
गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने हैदराबाद में पहले वनडे में शुभमन गिल के 208 रनों की बदौलत 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। 131 पर 6 विकेट गिरने के बावजूद न्यूजीलैंड 337 तक पहुंचने में कामयाब रही और लक्ष्य से महज 12 रन दूर रह गई।
निश्चित तौर पर टीम इंडिया को बड़े टारगेट भी डिफेंड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शरुआती विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाज मध्यक्रम या पुछल्ले खिलाड़ियों के सामने बेसर, बेबस हो जाते हैं।
दूसरे वनडे से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
रायपुर वनडे के लिए भारत की प्लेइंग-11 से ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को बाहर किया जा सकता है। पहले मैच में वे बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम हुए थे। उनकी जगह बोलिंग ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है।
अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 3 मैच खेला है। उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। उनको एक बार बैटिंग का मौका मिला था, जिसमें में वे शून्य पर आउट हुए थे।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान ईशान (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज