टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन कोहली ने टेस्ट करियर का 31वां अर्धशतक लगाया।
अपनी पारी के दौरान 53 रन बनाते ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए। फिलहाल कोहली 79 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस नाबाद पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का आया।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 9000 रन पूरे
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। कोहली ने 53 रनों की पारी खेलकर टेस्ट जीवन में 9000 रनों का मुकाम हासिल किया। 116 टेस्ट की 197 पारियों में कोहली ने 48.91 की औसत से 9000 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में कोहली 9 हजार रन बनाने वाले कोहली भारत के चौथे खिलाड़ी हैं।
कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13625) और सुनील गावस्कर (10122) ने भारत के लिए 9000 टेस्ट पूरे किए हैं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी-
सचिन तेंदुलकर- 15921
राहुल द्रविड़- 13625
सुनील गावस्कर- 10122
विराट कोहली- 9000
विराट कोहली-सरफराज खान ने संभाली पारी
भारत को पहली पारी में 46 रन पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त अपने नाम की। 356 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 95 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल 35 और कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापस लौट चुके थे।
इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। इस समय तक भारत ने 2 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। वे कीवी टीम से अभी भी 153 रन पीछे चल रहे हैं। कोहली 53 रन और सरफराज खान 61 रन बनाकर खेल रहे हैं।