HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज...

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज की पूरी लिस्ट

IND vs ENG Test 2024: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 की जीत के साथ खत्म की। धर्मशाला में आखिरी टेस्ट भारत ने एक पारी और 64 रनों से जीता। मैच में 7 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मिला। आइए टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

- Advertisement -

सीरीज में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल के नाम

5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 712 रन बटोरने वाले टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जायसवाल ने 2 दोहरे शतक समेत 3 फिफ्टी भी लगाई। इसके बाद शुभमन गिल का नाम मौजूद है। गिल के बल्ले से सीरीज में 452 रन आए। गिल ने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए। 407 रनों के साथ जैक क्रॉले तीसरे पायदान पर रहे।

400 रन बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पांचवां स्थान हासिल किया। रोहित के बल्ले से 2 सेंचुरी देखने को मिली। नंबर 5 पर 343 बनाने वाले बेन डकेट मौजूद हैं। इसके बाद जो रूट (320) और ओली पोप (315) शामिल हैं। इसके बाद 238 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो आठवें, 232 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा नौवें और 205 रन बनाने वाले बेन फॉक्स दसवें स्थान पर रहे।

IND vs ENG Test 2024: टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

बल्लेबाजमैचपारीऔसत100/50रन
यशस्वी जायसवाल5989.002/3712
शुभमन गिल5956.502/2452
जैक क्रॉले51040.700/4407
रोहित शर्मा5944.442/1400
बेन डकेट51034.301/0343
जो रूट51035.551/1320
ओली पोप51031.501/0315
जॉनी बेयरस्टो51023.800/0238
रवींद्र जडेजा4638.661/1232
बेन फॉक्स51020.500/0205
India vs England test 2024 सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर