HomeIndia vs EnglandIND vs ENG टेस्ट सीरीज: ये 2 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द...

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: ये 2 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, जानिए कौन है सबसे आगे

भारत और इंग्लैंड की बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। फिलहाल सीरीज 2-1 से भारत के पक्ष में हैं। अब चौथा मैच 4 मार्च से खेला जाना है। चौथे टेस्ट के समाप्त होते ही हमें भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला का प्लेयर ऑफ द सीरीज भी देखने को मिल जाएगा।

मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: ये 2 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, जानिए कौन है सबसे आगे
रविचंद्रन अश्विन (Photo: Twitter)

रविचंद्रन अश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिछले तीनों टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। बावजूद इसके कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इन्हीं बल्लेबाजों में रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल हैं। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 286 रनों पर सिमट गई थी। जिसमें अश्विन के बल्ले से 106 रन निकले थे।

- Advertisement -

106 रनों की इस शतकीय पारी के दम पर अश्विन मौजूदा सीरीज में रनों के मामले में विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं। वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 176 रन बना लिए हैं। अब उनसे आगे 333 रन बनाने वाले जो रूट और 296 रन बनाने वाले रोहित शर्मा हैं।

गेंदबाजी आंकड़ों की बात करे तो अश्विन का कोई जवाब ही नहीं है। तीन टेस्ट मैचों में वे 15 की औसत से 24 विकेट चटका चुके हैं। जिसकी 6 इनिंग्स में 2 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल किया है। अश्विन अब चौथे टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों के खिलाफ किस कदर घातक साबित होने वाले हैं ये देखना रोमांचकारी होने वाला है। अगर गेंद के साथ उनका बल्ला भी चलता है तो अश्विन मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

अक्षर पटेल

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: ये 2 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, जानिए कौन है सबसे आगे
अक्षर पटेल (Photo: BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोट के चलते बाहर बैठने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था। पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरतअंगेज था। जी हां अगली तीन पारियों में अक्षर ने तीन बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिया। तीसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम लिखे।

रविचंद्रन अश्विन के बाद वे जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 4 पारियों में वे तीन विकेट हॉल और 38 रन पर 6 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा चुके हैं। उन्होंने करीब 9 के लाजवाब औसत से 18 शिकार अब तक कर लिए हैं।

भले ही अक्षर पटेल गेंदबाजी के मामले में अश्विन से आगे नजर आ रहे हैं। लेकिन वे ऑलराउंडर की भूमिका निभा नहीं सके हैं। वहीं दूसरी तरफ अश्विन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धूम मचाया है। ये एक बड़ा बिन्दु है जो अश्विन को भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज का प्रबल दावेदार बनाता है।

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: ये 2 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, जानिए कौन है सबसे आगे
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर