HomeIndia vs EnglandIND vs ENG T20 श्रृंखला: इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान,...

IND vs ENG T20 श्रृंखला: इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, जो रूट बाहर, इस धुरंधर की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला जारी है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता। अब दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से शुरू होगा। जबकि टेस्ट सीरीज का समापन 8 मार्च को होगा। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इस टी-20 श्रृंखला के लिए इयान मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

- Advertisement -
IND vs ENG T20 श्रृंखला: इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, जो रूट बाहर, इस धुरंधर की वापसी
इंग्लैंड टी-20 टीम (Photo source: Twitter)

जोस बटलर करेंगे वापसी

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौटने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टी-20 सीरीज के लिए वापसी कर ली है। बता दें कि उन्हें शेष तीनों टेस्ट मैचों से आराम दिया गया है। बटलर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन भी टीम में शामिल किए हैं। जबकि टीम में 2 रिजर्व खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया है। ये दोनों खिलाड़ी एक तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के बैक-अप के तौर पर लिए गए हैं।

जो रूट और एलेक्स हेल्स बाहर

जो रूट की टेस्ट क्रिकेट में व्यस्तता को देखते हुए इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने जो रूट को आराम देने का फैसला लिया है। रूट के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम भी इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं है। बता दें कि हेल्स साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भी टी-20 टीम में नहीं चुने गए थे।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टी-20 टीम

इयान मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, मार्क वुड

- Advertisement -

12 मार्च से टी-20 श्रृंखला का आगाज

IND vs ENG T20 श्रृंखला: इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, जो रूट बाहर, इस धुरंधर की वापसी
IND vs ENG T20 श्रृंखला: इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, जो रूट बाहर, इस धुरंधर की वापसी

बता दें कि इंग्लैंड की टी-20 टीम 26 फरवरी को भारत के लिए रवाना होगी। इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी-20 मैच 14 मार्च, तीसरा टी-20 मुकाबला 16 मार्च, चौथा टी-20 मुकाबला 18 मार्च और पांचवां टी-20 मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। सभी टी-20 मैच अहमदाबाद में शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर