HomeIndia vs EnglandIND vs ENG T20 2025: प्लेयर ऑफ द सीरीज के 3 बड़े...

IND vs ENG T20 2025: प्लेयर ऑफ द सीरीज के 3 बड़े दावेदार, आंकड़ों से जानिए कौन मारेगा बाजी?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 2025 टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज जीत ली है। वे शृंखला में 3-1 से आगे चल रहे हैं। उनकी नजर 4-1 से सीरीज खत्म करने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ मेहमान टीम के लिए अब सीरीज में कुछ नहीं बचा है। हालांकि वे आखिरी मैच जीतकर वनडे सीरीज के लिए आत्मविश्वास जरूर बटोरना चाहेंगे।

प्लेयर ऑफ द सीरीज के 3 बड़े दावेदारों पर एक नजर

3. अभिषेक शर्मा

- Advertisement -

भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा हैं। चार मैचों में उन्होंने 144 रन बनाए हैं। उन्होंने कोलकाता में हुए पहले टी20 में उन्होंने 79 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। हालांकि उस पारी के बाद से उनके बल्ले से कोई स्कोर नहीं आया है। लेकिन उन्होंने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। पांचवें मैच में अभिषेक शर्मा इन छोटी शुरुआतों को बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहेंगे।

2. वरुण चक्रवर्ती

भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है। इंग्लिश टीम के खिलाड़ी उनकी गेंदों का तोड़ नहीं ढूंढ पा रहे हैं। यही कारण है कि चार मैचों में वरुण ने 9.41 की लाजवाब औसत से 12 विकेट चटका दिए हैं। विकेट लेने के मामले में उनके आसपास और कोई गेंदबाज नहीं है। वह सीरीज में फाइव विकेट हॉल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। मुंबई में होने वाले पांचवें मुकाबले में उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

1. हार्दिक पांड्या

टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं। वह भारत-इंग्लैंड 2025 टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के सबसे बड़े दावेदार भी हैं। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी दमदार खेल दिखाया है। पुणे में पिछले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने टीम को संकट से निकाला था। हार्दिक 103 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। 103 रनों के अलावा उनके खाते में 5 विकेट भी दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: 5वें टी20 में हो सकते हैं 2 फेरबदल, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की घोषणा, 15 महीने बाद फखर जमान की वनडे में वापसी

      - Advertisement -
      Manoj Kumar
      Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
      मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
      - Advertisment -

      ताज़ा खबर