भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हाथ में 9 विकेट रहने के बाद उम्मीद थी कि पांचवें दिन भारत जरूरी 157 रन बना लेगा। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को पांचवें दिन मैदान पर उतरने तक का मौका नहीं मिल पाया। काफी इंतजार के बाद अंततः नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ कर दिया गया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने पहली इनिंग में 84 रनों की पारी खेली थी। जबकि 56 रनों के साथ भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रवींद्र जडेजा रहे थे।
केएल राहुल के लिए मयंक अग्रवाल को खाली करनी पड़ सकती है जगह
2 साल के लंबे अंतराल के बाद लोकेश राहुल को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला। इसके पहले उन्होंने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपना अंतिम टेस्ट खेला था। केएल राहुल ने इस मौके का जमकर फायदा उठाते हुए 84 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 278 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रही थी। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े थे। पिछली 26 पारियों में ये भारत की तरफ से सबसे बाड़ी साझेदारी थी।
इसके पहले मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने 2019 में विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 317 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। जिसमें रोहित ने 176 और मयंक ने 137 रन साझा किए थे। शुभमन गिल के सीरीज से बाहर होने के बाद कम से कम नॉटिंघम टेस्ट में तो बतौर ओपनर मयंक अग्रवाल की वापसी पक्की नजर आ रही थी। अब अगर केएल राहुल का शानदार फॉर्म जारी रहता है तो इस सीरीज में मयंक अग्रवाल की वापसी मुश्किल हो सकती है।
चोट के चलते मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट से हुए थे बाहर
नेट्स में अभ्यास के दौरान मयंक अग्रवाल इंजर्ड हो गए थे। मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर उनके हेलमेट से जा लगी थी। जिसके बाद मयंक को पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा। वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं फिलहाल इस पर ताजा आधिकारिक अपडेट नहीं है। हालांकि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिए गए हैं। पर ये दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध होंगे।