HomeIndia vs Englandदूसरा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 4...

दूसरा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 4 बड़े काम, वरना एक हार कर देगी टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच 13 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। बता दें कि इसी मैदान पर इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम को पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के चलते मेजबान टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। अब यहां से अगर भारत एक भी टेस्ट गंवाता है तो आईसीसी वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी गंवा देगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में की गई गलतियों से सबक लेते हुए भारत दूसरे टेस्ट में जीत सुनिश्चित कर सकता है।

- Advertisement -
दूसरा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 4 बड़े काम, वरना एक हार कर देगी टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Photo: Twitter)

लपकने पड़ेंगे सभी कैच

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कई कैच छोड़ते हुए देखा गया था। अगर मैच का नतीजा टीम के पक्ष में मोड़ना है तो कैच छोड़ने की आदत छोड़ना होगा। ऋषभ पंत ने कैच छोड़ने के अलावा स्टमपिंग के मौके भी गंवाए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी विपक्षियों को जीवनदान दिए। नतीजतन इंग्लैंड पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल हो पाया।

रोहित शर्मा समेत इन बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

रोहित शर्मा के चोट से लौटने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से था। लेकन उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही। बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी टेस्ट से वापसी की। तब से हिटमैन ने 6 टेस्ट पारियां खेली हैं जहां उनकी सबसे बड़ी पारी 52 रनों की रही है। पर वे एक बड़ा स्कोर खेलने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा होम ग्राउंड पर अजिंक्य रहाणे को फॉर्म में लौटने की जरूरत है। चेतेश्वर पुजारा को दीवार की तरह मैदान पर जमना होगा।

संतुलित प्लेइंग इलेवन का चुनाव

बल्लेबाजी विभाग को छोड़ दें भारतीय गेंदबाजी का ज्यादातर भार स्पिन गेंदबाजों पर था। रविचंद्रन अश्विन ने मैच से कुल 9 विकेट निकाले। लेकिन दूसरी तरफ से उनको अन्य स्पिन गेंदबाज यानि वॉशिंग्टन सुदंर और शाहबाज नदीम का साथ नहीं मिला। निश्चित ही बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की मौजूदगी से भारतीय स्पिन विभाग ज्यादा मजबूत हो सकता था। लेकिन टीम ने कुलदीप यादव को पहले टेस्ट की प्लेइंग में शामिल करना मुनासिफ नहीं समझा।

- Advertisement -

टॉस जीतने से बढ़ेगी मैच जीतने की संभावना

बेशक टॉस जीतना कप्तानों के हाथ में नहीं है। लेकिन टॉस जीतने वाली टीम को अतिरिक्त फायदा मिलता है। अब चेन्नई टेस्ट को ही ले लीजिए। जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले 2 दिन बल्लेबाजी करते हुए पर्याप्त रन बोर्ड पर लगा दिए। लेकिन खेल बढ़ने के साथ ही पिच का मिजाज भी बदलता चला गया और चौथे-पांचवें दिन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करना पहले 3 दिनों के मुकाबले बेहद मुश्किल हो गया। नतीजा स्पिन को बेहतर खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज खुद स्पिन के जाल में फंस गए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर