HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: जो रूट के नाबाद 180 के दम पर भारत...

IND vs ENG: जो रूट के नाबाद 180 के दम पर भारत से आगे निकला इंग्लैंड, मोहम्मद सिराज को 4 विकेट

IND vs ENG: जो रूट के नाबाद 180 के दम पर भारत से आगे निकला इंग्लैंड, मोहम्मद सिराज को 4 विकेट
इंग्लैंड पहली पारी में 391 रन बनाकर ऑल आउट हो गई

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 245 रनों से पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम अब भारत से आगे हो गई है। तीसरे दिन मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ उन्होंने 27 रन की बढ़त भी अपने नाम कर ली। उनके लिए कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 180 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 57 और ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 49 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके।

- Advertisement -

जो रूट ने जमाया 22वां शतक

IND vs ENG: जो रूट के नाबाद 180 के दम पर भारत से आगे निकला इंग्लैंड, मोहम्मद सिराज को 4 विकेट
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट का 22वां शतक लगाया (Photo: Twitter)

दूसरे दिन 48 रनों पर नॉट आउट वापस लौटने वाले इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट ने तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 312 गेंदों में 18 चौके की मदद से 180 रनों का नाबाद शतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट जीवन का 22वां और भारत के विरुद्ध सातवां शतक जड़ा। रूट ने रोरी बर्न्स के साथ 85, जॉनी बेयरस्टो के साथ 121, जोस बटलर के साथ 54 और मोइन अली के साथ 58 रनों की साझेदारी की। जो रूट अंत तक नाबाद रहे।

मोहम्मद सिराज ने झटके ने 4 विकेट

IND vs ENG: जो रूट के नाबाद 180 के दम पर भारत से आगे निकला इंग्लैंड, मोहम्मद सिराज को 4 विकेट
मोहम्मद सिराज ने झटके ने 4 विकेट

भारत की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके बदले उनको 30 ओवर में 94 रन खर्च करने पड़े। सिराज के अलावा शार्दूल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया। इसके अलावा 2 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आया।

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 364 रन

इसके पहले टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने केएल राहुल की 129 रनों की शतकीय पारी के दम पर 364 रन बनाए थे। जिसमें से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से 83 रन निकले थे। जबकि कप्तान विराट कोहली ने 42 और रवींद्र जडेजा ने 40 रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 62 रन खर्च 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे। वहीं ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड को 2-2 विकेट मिले थे। मोइन अली ने एक विकेट हासिल किया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर