HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 2nd Test: भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े...

IND vs ENG 2nd Test: भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, सिराज बाहर, रजत पाटीदार का डेब्यू

IND vs ENG 2nd Test: भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, सिराज बाहर, रजत पाटीदार का डेब्यू
IND vs ENG 2nd Test: भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, सिराज बाहर, रजत पाटीदार का डेब्यू

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। बता दें कि भारत की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते पहले ही दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों की जगह सरफराज खान, सौरव कुमार और वॉशिंग्टन सुंदर को शामिल किया गया था।

- Advertisement -

रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट 3 बदलाव के साथ खेल रही है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने टेस्ट डेब्यू कर लिया है। मध्यप्रदेश के 30 वर्षीय बल्लेबाज 55 फर्स्ट क्लास मैचों की 93 पारियों में करीब 46 की औसत से 4000 रन जड़ चुका है। इसके अलावा कुलदीप यादव भी इस मैच में खेल रहे हैं। वी जडेजा की जगह खेल रहे हैं। जबकि मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिला है।

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर