भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। बता दें कि भारत की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते पहले ही दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों की जगह सरफराज खान, सौरव कुमार और वॉशिंग्टन सुंदर को शामिल किया गया था।
रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट 3 बदलाव के साथ खेल रही है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने टेस्ट डेब्यू कर लिया है। मध्यप्रदेश के 30 वर्षीय बल्लेबाज 55 फर्स्ट क्लास मैचों की 93 पारियों में करीब 46 की औसत से 4000 रन जड़ चुका है। इसके अलावा कुलदीप यादव भी इस मैच में खेल रहे हैं। वी जडेजा की जगह खेल रहे हैं। जबकि मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिला है।
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार