टीम इंडिया ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 49 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178/8 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड 17 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने एक मेडन सहित 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर भुवी ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लिए।
भुवनेश्वर कुमार ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
1. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज-
भुवनेश्वर कुमार- 70 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 69 विकेट
हार्दिक पांड्या- 48 विकेट
2. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ओवर में भुवी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पहले ही ओवर में 14 विकेट चटकाए हैं। इसके पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड विली के नाम पर था जिन्होंने 13 विकेट लिए थे। 11 विकेट के साथ श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
3. भुवनेश्वर कुमार टी20I के पावरप्ले में 500 गेंदे डॉट डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 65 पारियों में भुवी 502 गेंदे डॉट बॉल डाल चुके हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के सैम्युल बद्री ने 383 और साउथ अफ्रीका के टिम साउदी ने 368 गेंद डॉट डाली है।
4. T20I में जोस बटलर को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में भुवनेश्वर कुमार से आगे कोई नहीं है। भुवी ने बटलर को 9 मैचों में 5 बार आउट किया है। वहीं न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने उनका 3 बार शिकार किया है।
5. भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में पहली ही गेंद पर 2 बार विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। उन्होंने जेसन रॉय को मैच की पहली बॉल पर अपना शिकार बनाया था। अब उनसे आगे श्रीलंका के नुवन कुलशेखरा हैं जिन्होंने ये कमाल 3 बार किया है।